जेके टायर्स हिमालयन ड्राइव 9 का आयोजन आज से कार रैली से लगेगा जी 20 समिट को चार चांद

सिलीगुड़ी : हिमालयन ड्राइव की शुरुआत आज से, महिलाओं की 2 टीम सहित 26 टीमें होंगी इस रैली में शामिल होगी।सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग जिले में कई स्थानों पर इन दिनों जी- 20 की बैठक हो रही है। इस बैठक के जरिए इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन कारोबार को चार चांद लगाने की तैयारी की जा रही हैं। इसी कड़ी में हिमालयन ड्राइव कार रैली की भी शुरुआत हो रही है। 2 अप्रैल को सिलीगुड़ी के मेफेयर टी रिसोर्ट से सुबह 9:00 बजे इस कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह रैली सिलिगुड़ी के विभिन्न मार्ग की परिक्रमा करते हुए यह रैली मूर्ति को जाएगी,फिर इसके बाद यह रैली 3 तारीख को सिक्किम पहुंचेगी और 3 तारीख को वहां पर इस रैली को रंगारंग कार्यक्रम के बाद रवाना किया जाएगा और फिर 4 तारीख को यह दार्जिलिंग में जाएगी। जी20 सम्मेलन में शामिल होने वाले देश विदेश के प्रतिनिधि यहीं रुके हुए है।कार रैली का आयोजन एक्सपीरियंस बंगाल, सिक्किम सरकार तथा गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन के सहयोग से हो रहा है। लगातार 9वें साल हिमालयन ड्राइव कार रैली का आयोजन हो रहा है । शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार रैली के आयोजक जस्ट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक तमाल घोषाल ने कहा कि कार रैली के जरिए ईस्टर्न हिमालय क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस साल यह रैली जी 20 के एक इवेंट के रूप में शामिल है। उन्होने बताया कि रैली में महिलाओं की 2 टीम सहित कुल 26 टीमें हिस्सा ले रही है। तीन दिवसीय इस रैली का समापन दार्जिलिंग में होगा। उन्होंने बताया कि इस रैली में कुल 590 किलोमीटर रास्ते को तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 तारीख को जी-20 के सम्मेलन में कार रैली के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस रैली में प्रथम स्थान आने वाले को ₹100000 दिया जाएगा एवं दूसरा स्थान आने वाले को ₹50000 दिया जाएगा एवं उसके बाद 10 टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *