बीसी जिंदल ग्रुप के जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने सिलिगुड़ी में लॉन्च किया अपना चैनल पार्टनर लॉयल्टी प्रोग्राम, जेएलपी शक्ति

प्रतिष्ठित बी.सी. जिंदल ग्रुप के एक भाग और भारत के अग्रणी डाउनस्ट्रीम स्टील प्रोडक्ट्स निर्माताओं में से एक जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने आज सिलिगुड़ी, पश्चिम बंगाल में एक भव्य समारोह के दौरान अपने चैनल पार्टनर लॉयल्टी प्रोग्राम ‘जेएलपी शक्ति-जिंदल इंडिया लॉयल्टी प्रोग्राम’ का अनावरण किया। जिंदल इंडिया के मुख्य बाज़ारों में कोटेड स्टील प्रोडक्ट्स के अग्रणी डीलरों एवं रीटेलरों के बीच प्रोग्राम को रोल-आउट करने के लिए देश भर में ऑन-ग्राउंड एक्टीवेशन्स की योजना बनाई गई है, इसी सीरीज़ के तहत सिलिगुड़ी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले कंपनी मुंबई, कोलकाता, कानपुर, देहरादून, सूरत और विशाखापटनम में विशेष लॉन्च इवेंट्स के माध्यम से जेएलपी शक्ति का सफल अनावरण कर चुकी है। इन सभी कार्यक्रमों को डीलरों और रीटेल पार्टनर्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला और उन्होंने बढ़-चढ़कर आयोजन में हिस्सा लिया।  इस पहल के माध्यम से बीसी जिंदल ग्रुप, अपने प्रोमोटर श्याम सुंदर जिंदल के नेतृत्व में, रिवॉर्ड्, रिकॉग्निशन एवं सक्रिय भागीदारी के ज़रिए क्षेत्र के पार्टनर्स के साथ अपने पुराने एसोसिएशन को और मजबूत बना रहा है। साथ ही, इस अनूठे प्रोग्राम के माध्यम से जिंदल (इंडिया) लिमिटेड का लक्ष्य लॉयल्टी को बढ़ावा देना, सेल्स परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना तथा कंपनी की दीर्घकालिक विकास एवं उपभोक्ता-उन्मुख योजनाओं के अनुसार पार्टनर्स का डिजिटली कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाना है।

‘डाउनस्ट्रीम स्टील प्रोडक्ट मैनुफैक्चरिंग में अग्रणी प्लेयर होने के नाते, हम भारत के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टनर्स के साथ मजबूत रिश्ते बनाने तथा अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी सोच के साथ, हम जेएलपी शक्ति प्रोग्राम लेकर आए हैं, जो पार्टनर्स का डिजिटली कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाएगा तथा सभी के लिए लाभकारी एवं सशक्त भविष्य का निर्माण करेगा। इसके अलावा मिलाप रीटेलर मीट में हम चैनल पार्टनर्स के साथ जुड़ते हैं, उन्हें हमारे प्रीमियम एवं आधुनिक प्रोडक्ट्स जैसे जिंदल सबरंग एवं न्यूकलर प्लस के बारे में जानकारी देते हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में हमारे इन प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है।’ जिंदल (इंडिया) लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा।

कंपनी के ऑथोराइज़्ड डीलर अहाना एसोसिएट्स के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को शानदार रिस्पॉन्स मिला। क्षेत्र से 100 से अधिक रीटेलरों और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा लिया।  सिलिगुड़ी मीट के दौरान प्रतिभागियों को जेएलपी शक्ति के मुख्य फीचर्स जैसे मल्टी-टियर एंगेजमेन्ट स्ट्रक्चर, परफोर्मेन्स-आधारित रिवॉर्ड्स, टै्रकिंग की पारदर्शी प्रणाली और डिजिटल डैशबोर्ड्स के बारे में परिचित कराया गया। प्रोग्राम का उद्देश्य जिंदल (इंडिया) लिमिटेड की दीर्घकालिक विकास एवं उपभोक्ता-उन्मुख योजनाओं के अनुसार सहज और कनेक्टेड पार्टनर इकोसिस्टम का निर्माण करना है। इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लिए अपनी भावी योजनाओं पर भी रोशनी डाली, पार्टनर्स से फीडबैक लिया तथा मार्केट में संचालन एवं अन्य पहलुओं से संबंधित चुनौतियों पर विचार प्रस्तुत किए। ये सभी प्रयास एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में जिंदल (इंडिया) लिमिटेड की स्थिति को और मजबूत बनाते हैं।

By Business Bureau