शहर के पुरैनिया तालाब स्थित नेहा ज्वेलर्स नामक दुकान में अपराधियों ने रविवार को चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से ढाई लाख रुपये के सोने के गहने की चोरी की और फरार हो गये। बताया जाता है कि अपराधी दुकान में ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे थे। इसी दौरान गहनों की चोरी कर फरार हो गये। इसकी जानकारी दुकान के संचालक अमित सोनी ने सदर पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक टीपू अंसारी दल बल के साथ दुकान पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। रविवार की रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को टाटीझरिया से पकड़ कर थाना लाया गया। जहां पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपी चतरा जिले के कई दुकानों में पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
जेवर दुकान से ढाई लाख के गहनों की चोरी, दो पकड़े गए
