जय हिंद इंडस्ट्रीज ने भारत की सबसे बड़ी 4400 टन की डाई-कास्टिंग मशीन स्थापित की, विनिर्माण उत्कृष्टता को नए सिरे से परिभाषित किया

जय हिंद इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने पुणे के नज़दीक अपने उर्स प्लांट में भारत की सबसे बड़ी 4400-टन हाई-प्रेशर डाई-कास्टिंग मशीन को इंस्टॉल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बुहलर-स्विट्ज़रलैण्ड से लाई गई यह मशीन तकनीकी इनोवेशन एवं उद्योग जगत में नए बेंचमार्क स्थापित करने के जय हिंद इंडस्ट्रीज़ के मिशन की पुष्टि करती है। 

4400 टन की डाई कास्टिंग मशीन मैनुफैक्चरिंग में गेम चेंजर साबित होगी तथा जटिल एलुमिनियम स्ट्रक्चरल कम्पोनेन्ट्स के उत्पादन के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करेगी। इस मशीन के द्वारा ऐसे पार्ट्स बनाए जा सकेंगे जो अब तक क्षेत्र की पहुंच से बाहर थे। स्ट्रक्चर कम्पोनेन्ट्स जैसे क्रेडल्स, शॉक टॉवर्स और हाउसिंग्स से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधुनिक एलुमिनियम पार्ट्स, हैवी ड्यूटी ट्रांसमिशन और कमर्शियल वाहनों के लिए फ्लायव्हील हाउसिंग्स तक, यह मशीन हर तरह की आधुनिक मैनुफैक्चरिंग में कारगर होगीं

श्री प्रसन फिरोदिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, जय हिंद इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘यह जय हिंद इंडस्ट्रीज़ और भारतीय डाई-कास्टिंग उद्योग के लिए गर्व का समय है। 4400 टन की मशीन इनोवेशन और उत्कृष्टता के लिए हमारे समर्पण को दर्शाती है। इसकी मदद से हम खासतौर पर तेज़ी से विकसित होते ईवी सेक्टर में भावी ऐप्लीकेशन्स के लिए बड़े, जटिल स्ट्रक्चरल पार्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा कर सकेंगे। हमें उम्मीद है कि इससे हमारी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और वर्कफ्लो में भी सुधार आएगा।’

इस इंस्टॉलेशन के साथ जय हिंद इंडस्ट्रीज़ देशी-विदेशी ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेन्ट निर्माता) को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है। उत्पादन क्षमता बढ़ने से नेक्स्ट जनरेशन वाहनों के लिए उच्च क्षमता के लाईटवेट कम्पोनेन्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।  इस उपलब्धि से न सिर्फ जय हिंद इंडस्ट्रीज़ को लाभ होगा बल्कि आधुनिक डाई-कास्टिंग टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर के रूप में भारत की स्थिति भी मजबूत होगी। कुल मिलाकर इससे एलुमिनियम सेक्टर में निर्माण के भविष्य को नया आयाम मिलेगा।   

By Business Bureau