फ्रांस जायेगा जलपाईगुड़ी का अदरक, एक ही खेत में बहु-योजना खेती से सफलता की राह दिखा रहा किसान परितोष मंडल

56

जलपाईगुड़ी सदर  ब्लॉक के संन्यासी पारा फार्मस क्लब द्वारा उत्पादित अदरक को फ्रांस में निर्यात किया जा रहा है। संन्यासीपारा फार्म्स क्लब के किसान परितोष मंडल अपनी छोटी सी जमीन में मिश्रित खेती करने में सफल  हुए हैं। उन्होंने एक ही मिट्टी पर तीन से चार तरह की फसलें उगाईं है।  उन्होंने  अपने खेत  में अदरक  के  साथ साथ अन्य शाक सब्जी उगाई है। उन्होंने इस बहु-योजना खेती में काफी सफलता हासिल की है। उनके खेत में उगने वाले अदरक फ्रांस जाएगा। परितोष बाबू कहते हैं कि उचित देखभाल के कारण उन्होंने एक ही जमीन पर अदरक, हल्दी, झींगा और लौकी की खेती कर काफी सफलता हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि किसान को उम्मीद है कि उसकी जमीन में पैदा होने वाले अदरक को फ्रांस के बाजार में काफी महत्व मिलेगा।