जलपाईगुड़ी: भारी बारिश से उफनाई नदियां

133

तीस्ता और जलढाका नदी में येलो सिग्नल जारी , जगह जगह जलजमाव

पिछले दो दिनों से जारी लगातार बारिश से जलपाईगुड़ी जिले की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।  बुधवार सुबह उत्तर बंगाल बाढ़ नियंत्रण बोर्ड ने तीस्ता और जलढाका नदियों पर येलो सिग्नल जारी किया। शहर की करला नदी का भी  जलस्तर बढ़ रहा है। नदी किनारे रहनेवाले लोगों को जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है।

दूसरी ओर भारी बारिश के कारण  शहर के फणींद्रदेव संस्थान में बुधवार तड़के एक पेड़ गिर पड़ा।मौसम विभाग  के अनुसार जलपाईगुड़ी में आज  सुबह 37. 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। इसके साथ ही । मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों में उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। दूसरी ओर भारी बारिश से जलपाईगुड़ी शहर के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हो गया है. जल जमाव के कारण लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।