चक्रवातप्र भावितों की मदद के लिए आगे आया जलपाईगुड़ी बृहन्नला आस्था वेलफेयर एसोसिएशन

जलपाईगुड़ी बृहन्नला आस्था वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मयनागुड़ी वार्निश पुतिमाडी इलाके में चक्रवात प्रभावित लोगों को मदद प्रदान की गयी है। लगभग सौ परिवारों के हाथों में मच्छरदानी, साबुन, चटाई सहित विभिन्न सामान एसोसिएशन की ओर सौंपे गए।

संस्था के सदस्यों ने कहा कि हम हमेशा इस तरह के समाज सेवा के कार्य करते रहते हैं, हमने पहले भी ऐसा किया है। साथ ही जब भी कोई समस्या आती है या प्राकृतिक आपदा समेत कोई महामारी आती है तो हम वहां मदद के लिए पहुंचते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल के समय जब कई परिवारों की नौकरी चली गई थी, उन परिवारों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने ली थी। वे जनता से अनुरोध करते हैं कि हर व्यक्ति इस आपदा क्षेत्र में परिवारों के साथ खड़ा हो ताकि  परिवार जल्द ही सामान्य अवस्था में लौट सकें। वहीं, ऐसी इन सामग्रियों को पाकर इलाके के निवासी काफी खुश हैं।

By Piyali Poddar