iPhone 12 लॉन्च आज, OnePlus को-फाउंडर ने छोड़ी कंपनी

120

OnePlus 8T स्मार्टफोन से आज पर्दा उठाया जाएगा। वनप्लस के इस अपकमिंग हैंडसेट को 14 अक्टूबर को होने वाले ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। अब लॉन्च से एक दिन पहले फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। इसके अलावा, वनप्लस के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने भी ट्वीट कर वनप्लस 8टी के डाइमेंशन और वज़न के बारे में जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक, वनप्लस नए 10000mAh क्षमता वाले पावरबैंक पर भी काम कर रही है।

पीट लाउ के लेटेस्ट ट्वीट से खुलासा हुआ है कि वनप्लस 8टी की मोटाई 8.4 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम होगा। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजनओएस 11 के साथ आएगा। कंपनी ने फोन में 5G सपॉर्ट, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले और एक्वामरीन ग्रीन कलर होने की जानकारी पहले ही दे दी है। ऐमज़ॉन लिस्टिंग के मुताबिक, नया वनप्लस 8T यूएसबी टाइप-सी 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा।

OnePlus 8T की बिक्री भारत में Amazon India की वेबसाइट के ज़रिए की जाएगी. Amazon India पर Great Indian Festival Sale की शुरुआत होने ही वाली है 16 अक्टूबर से ही इसकी बिक्री शुरू की जा सकती है.

OnePlus से ही जुड़ी एक दूसरी बड़ी ख़बर की बात करें तो कंपनी के को-फाउंडर Carl Pei ने कंपनी छोड़ दी है. मौजूदा समय में वो OnePlus Nord सीरीज़ के हेड थे. बताया जा रहा है कि Carl Pei नया वेंचर लेकर आ सकते हैं.

OnePlus 8T का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी होगा. इस टॉप वेरिएंट की क़ीमत 45,999 रुपये रखी जा सकती है.