“इंसान इंसान के लिए” — दीपावली की खुशियाँ बाँटने पहुंचे समाजसेवी दुलाल चंद्र राय, मयनागुड़ी के बाढ़ पीड़ितों के बीच पंहुचाया पूजा सामग्री

दीपावली के पावन अवसर पर जब हर ओर रौशनी और उत्सव का माहौल है, वहीं जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी विधानसभा अंतर्गत आमगुड़ी इलाके के बाढ़ प्रभावित राहत शिविरों में रह रहे लोगों की पीड़ा साझा करने पहुंचे प्रख्यात समाजसेवी और अधिवक्ता दुलाल चंद्र राय।

सनातन परंपरा को स्मरण कर उन्होंने आज पूजा की पंच सामग्री लेकर शिविर में उपस्थित लोगों के साथ दीपावली की खुशियाँ बाँटी। दुलाल बाबू के इस मानवीय पहल की सराहना করেছেন स्थानीय लोग। उनकी इस सेवा-भावना ने एक बार फिर साबित किया— “इंसानियत अभी ज़िंदा है।”

इस पहल से राहत शिविर में रह रहे कई बाढ़ पीड़ित परिवारों के चेहरे पर थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन मुस्कान लौटी।

By Sonakshi Sarkar