मेले में आये व्यापारियों को सुरक्षा नियमों की दी गयी जानकारी 

88

 कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज काली पूजा मेले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दमकल विभाग, प्रखंड प्रशासन व मेला समिति के सदस्यों ने गुरुवार को मेले में आए व्यापारियों को इस बारे में जागरूक किया . गौरतलब है यह काली पूजा मेला हैमिल्टनगंज के कई इलाकों में लगता है।

इसी कारण प्रशासन एवं मेला समिति ने प्रत्येक दुकान में अग्नि सुरक्षा रखने तथा दुकानों को इस प्रकार बनाने की सलाह दी गयी है कि अगलगी के समय दमकल की गाड़ियां आसानी से घटनास्थल पर पहुंच सके।इस संबंध में हासीमारा दमकल विभाग के ओसी सत्यब्रत धर ने कहा, ‘हम सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं ताकि मेले में कोई दुर्घटना न हो।

‘ इसके अलावा, प्रखंड प्रशासन, दमकल अधिकारियों ने मेले से पहले विभिन्न खाद्य दुकानों का दौरा किया. इस दौरान कालचीनी के बीडीओ भी मौजूद थे। मेले में आने वाले खाद्य विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा की जानकारी दी गई।