नव भारत में 10हज़ार से नीचे वाले सेगमेन्ट में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्राण्ड आईटेल ने मात्र रु 7299 की कीमत पर 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम वाले भारत के पहले स्मार्टफोन का लॉन्च किया है। इस कदम के साथ कंपनी अपनी ए-सीरीज़ का विस्तार करते हुए उपभोक्ताओं ाके व्यापक स्टोरेज समाधान उपलब्ध कराने जा रही है। बड़ी मैमोरी से युक्त आईटेल ए70, 6.6 इंच के एचडी डिस्प्ले तथा सहज यूज़र इंटरफेस के साथ आता है। स्मार्टफोन को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है-128 जीबी स्टोरेज 12 जीबी (4 प्लस 8) रैम के साथ तथा 64जीबी स्टोरेज 12 जीबी (4 प्लस 8) रैम के साथ। उपभेक्ता एमज़ॉन पर ‘नोटिफाय मी’ लिंक के ज़रिए इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
आईटेल ए70 5 जनवरी से चार शानदार रंगों में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। आईटेल की ओर से यह नया लॉन्च मैमोरी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा और उद्योग जगत में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी और टाईप-सी चार्जिंग के साथ यूज़र को निर्बाध एवं सहज अनुभव प्रदान करता है। इस लॉन्च पर बात करते हुए श्री अरीजीत तालपात्रा, सीईओ, आईटेल इंडिया ने कहा,‘‘हम साल 2024 में प्रवेश कर रहे हैं, हम किफायती दामों पर इनोवेशन्स, बेजोड़ फीचर्स, स्टाइलिश लुक एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उद्योग जगत में अग्रणी 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और आकर्षक 6.6 इंच डिस्प्ले एवं डायनामिक बार टेक्नोलॉजी से युक्त आईटेल ए70स्मार्टफोन का लॉन्च हमारे आधुनिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। हमें खुशी है कि एक बार फिर से हम एंट्री-लैवल के स्मार्टफोन सेगमेन्ट में परफोर्मेन्स के नए मानक स्थापित करने जा रहे हैं।’
ज़्यादा मैमोरी और लम्बी चलने वाली 5000 mAh बैटरी, 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और इंटरैक्टिव डायनामिक बार इसे खास बनाते हैं। इसके इंटेलीजेन्ट नोटिफिकेशन तथा फोन कॉल के दौरान एलर्ट, चार्जिंग सैशन पर अपडेट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स यूज़र को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। आईटेल ए70 5 जनवरी से रु 7299 की आकर्षक कीमत पर ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स में चार शानदार रंगों- फील्ड ग्रीन, अज़ूरे ब्लू, ब्रिलिएन्ट गोल्ड और स्टारलिश ब्लैक में उपलब्ध होगा।