भारत ने अहम मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. स्कॉटलैंड की टीम केवल 85 रन ही बना सकी थी. 86 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 39 गेंद पर में ही पूरा कर लिया. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तूफानी बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाने में सफल रहे. रोहित ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 19 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ भारत की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेटों ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर मैच के बाद भारतीय खिलाड़यों ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हो रही है.
दरअसल मैच के बाद भारत के खिलाड़ी स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में गए और उनका हौसला बढ़ाया. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने भारतीय टीम के कप्तान कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसमें किंग कोहली और हिट मैन रोहित स्कॉलैंड के खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. स्कॉटलैंड ने ट्विटर पर लिखा, ”बहुत सम्मान कोहली एंड कंपनी का, समय निकालने के लिए.’
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में मिली हार के बाद अब सेमीफाइनल में प्रवेश की भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी है. कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह शानदार प्रदर्शन था. हम ऐसा करने की ही कोशिश कर रहे थे. आज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि हमें पता है कि हम कैसा खेल सकते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में टॉस और हालात काफी मायने रखते हैं ।हमें लय फिर हासिल करने की खुशी है.