IND VS ENG: भारत सिर्फ 78 रन पर ढेर, 69 साल बाद इंग्लैंड में हुई ऐसी शर्मनाक बल्लेबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में बेहद शर्मनाक बल्लेबाजी की। टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की आधी टीम 60 रन से पहले वापस लौट गई। लीड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी महज 78 रन पर सिमट गई। यह इस मैदान पर भारत द्वारा टेस्ट में बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। इतना ही नहीं ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी भारतीय बल्लेबाज टेस्ट मैच की किसी बारी में 20 रन तक नहीं पहुंच पाया।

लार्ड्स टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाकर तीसरा मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में घुटने टेक दिए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आगे टीम की टाप आर्डर पूरी तरह से नाकाम रहा। कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुरुआत में ही तीन विकेट झटक भारत को दवाब में डाल दिया। एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि ओली रोबिंसन और सैम कुर्रन को 2-2 विकेट मिले। 

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ ये भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वो 1974 में लॉर्ड्स टेस्ट में 42 और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रनों पर सिमट गई थी| अब पूरे 69 सालों के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में इतना शर्मनाक प्रदर्शन किया है|

टेस्ट क्रिकेट में ये भारत का 9वां सबसे कम स्कोर है. बता दें पिछले ही साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया एडिलेड में महज 36 रनों पर सिमट गई थी| हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी|

टेस्ट की पहली पारी में ये भारत का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम स्कोर है| इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 4 बार और 100 से कम रनों पर ऑल आउट हो चुकी है| टेस्ट की पहली पारी में उसका सबसे कम स्कोर 75 रन है, जो कि 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बना था|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *