गाजोल-पांडुआ इलाके की फैक्ट्री में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, बाहर कड़ी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बल

मालदा जिले के गाजोल (पांडुआ) ब्लॉक में स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह अचानक आयकर विभाग ने छापेमारी कर दी। यह अचानक हुई कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। आधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से फैक्ट्री में आयकर चोरी और अवैध आर्थिक लेनदेन की जानकारी सामने आने के बाद यह तफ्तीश शुरू की गई है।

फैक्ट्री में मौजूद तमाम डॉक्युमेंट्स, कंप्यूटर और वित्तीय रिकॉर्ड को जांच के लिए कब्जे में लिया जा रहा है, और संभावित आर्थिक अनियमितताओं की तहकीकात की जा रही है। बाहर फैक्ट्री के मुख्य गेट पर केंद्रीय सुरक्षाबलों की कड़ी मौजूदगी रही, जिससे किसी बाहरी व्यक्ति को भीतर प्रवेश करने से रोका गया।

यह सुरक्षा इंतजाम इतना कड़ा था कि मीडिया को भी गेट के बाहर ही सीमित रखा गया। अब तक आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। यह घटना पूरी पांडुआ–गाजोल क्षेत्र में हलचल मचा रही है, और स्थानीय लोगों का मानना है कि अंततः सच उजागर होने ही वाला है।

By Sonakshi Sarkar