सिलीगुड़ी में सफाई कर्मचारियों के हाथों गणेश पूजा का उद्घाटन, अनोखी मिसाल कायम

समाज के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने के लिए शिलिगुड़ी के 24 नंबर वार्ड स्थित “हम लोग क्लब” ने एक अनोखी पहल की है। परंपरा से हटकर इस बार गणेश पूजा का उद्घाटन किसी नेता, प्रशासनिक अधिकारी या मशहूर कलाकार ने नहीं, बल्कि सफाई कर्मचारियों के हाथों कराया गया।पूजा आयोजकों ने बताया कि शहर की सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सफाई कर्मचारी सालभर निःस्वार्थ भाव से मेहनत करते हैं।

लेकिन अधिकतर समय उनके इस योगदान को समाज नजरअंदाज कर देता है। उसी अनदेखी मेहनत को सम्मान देने और आभार जताने की भावना से यह फैसला लिया गया।सम्मान पाकर उत्साहित सफाई कर्मचारियों ने कहा, “हम सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं सोचा था कि हमें इस तरह सम्मानित किया जाएगा। आज का यह पल हमारे लिए गर्व का है।

“स्थानीय लोग और पूजा दर्शन के लिए आए आगंतुक भी इस पहल की सराहना कर रहे हैं। सभी का मानना है कि समाज में जो लोग चुपचाप सेवा करते हैं, उन्हें यह प्रकार की पहचान और सम्मान मिलना बेहद जरूरी है। यह सचमुच एक प्रेरणादायक और मिसाल कायम करने वाला कदम है।

By Sonakshi Sarkar