मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल,दौरे के मद्देनजर अलर्ट मोड पर पुलिस – प्रशासन , जगह जगह हो रही छापेमारी

जलपाईगुड़ी : मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल आगमन से पहले पुलिस –  प्रशासन की ओऱ से आपराधिक गतिविधिओं के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है। जलपाईगुड़ी में आबकारी विभाग की ओर से जगह जगह छापेमारी की जा रही है।

आबकारी विभाग ने जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के साथ शहर से सटे करलावेल्ली और डेंगुआझा के चाय बागान सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी की।आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों और अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

By Sonakshi Sarkar