भीषण अग्निकांड में दो घर जलकर राख, पीड़ित परिवारों में छाई मायूसी

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के सप्तीबारी दो नंबर ग्राम पंचायत के हाट बाजार इलाके में  भीषण अग्निकांड में दो परिवारों के घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है रविवार देर रात नवाब अली और रज्जब अली के घर में आग लग गई। खबर मिलते ही मैनागुड़ी फायर स्टेशन  से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि, दोनों परिवारों का कोई भी सामान बचाना संभव नहीं हो सका।  घर के मालिक नवाब अली और उनके भाई रज्जब अली ने बताया आँख के सामने देखते ही देखते उनका पूरा घर जल कर राख हो गया। इधर आगलगी की  खबर मिलने पर मैनागुड़ी थाने की पुलिस, मैनागुड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष, समाजसेवी राम मोहन राय, नबीउल आलम और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

सप्तिबारी ग्राम पंचायत और मैनागुड़ी ब्लॉक प्रशासन ने आश्वासन दिया कि इन निराश्रित परिवारों को हर तरह की सहायता दी जाएगी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।  दमकल अधिकारियों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता है।

By Sonakshi Sarkar