वेस्ट बंगाल मोटर्स व्हीकल्स ओनर्स एजेंट्स यूनियन की वार्षिक बैठक में उठी  आरटीओ बोर्ड सदस्यता देने की मांग

जलपाईगुड़ी : वेस्ट बंगाल मोटर्स व्हीकल्स ओनर्स एजेंट्स यूनियन की वार्षिक बैठक में आरटीओ बोर्ड सदस्यता समेत कई मांगें उठाई गईं। सरकार ने जब रजिस्ट्रेशन दे दिया है , फिर तो सीट और आरटी  बोर्ड मेंबरशिप क्यों नहीं दी जा सकती है ? यह मांग वेस्ट बंगाल मोटर्स व्हीकल्स ओनर्स एजेंट्स यूनियन की वार्षिक बैठक में उठाई गई।

जिले की वार्षिक आम बैठक शनिवार को जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन कार्यालय से सटे संगठन के अस्थायी बुनियादी ढांचे में आयोजित की गई थी। बैठक में जिले के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिनिधि उपस्थित थे. अन्य लोगों में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज झा भी मौजूद थे।

राज्यव्यापी यूनियन के सदस्यों के कामकाज में हो रही परेशानी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब हमारे कानून के अनुसार यूनियन को मान्यता दी गयी है तो सीट, आरटी व बोर्ड के सदस्यों व एजेंटों को लाइसेंस क्यों नहीं दिया जा रहा है? हम अगले साल मार्च तक विभिन्न जिलों में इन मांगों पर चर्चा करेंगे और राज्य सरकार से मांग करेंगे, अगर इसके बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

By Sonakshi Sarkar