जलपाईगुड़ी में पानी का पाइप फटने से सड़क जलमग्न, लोगों में में आक्रोश

जलगाईगुड़ी नगर निगम के 24 नंबर वार्ड के गौड़ीय मठ ट्रैफिक मोड़ के पास शुक्रवार सुबह पेयजल  का पाइप फटने से सड़क पर जलमग्न स्थिति पैदा हो गई। पास में ही एक विद्यालय होने के कारण यह व्यस्त सड़क पूरी तरह ठप हो गई और रोज़ाना यात्रियों तथा अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि लगातार पानी की बर्बादी हो रही है और आवागमन में दिक्कतें बढ़ रही हैं। लोगों ने तुरंत मरम्मत की मांग उठाई है। इस बीच वार्ड पार्षद अम्लान मुंशी ने बताया कि पानी की बर्बादी समेत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज ही 24 नंबर वार्ड कमेटी की ओर से उप–महोकुमा अधिकारी से मिलने का कार्यक्रम है।

पार्षद ने कहा कि अमृत परियोजना के पाइपलाइन बिछाने का काम जारी है, लेकिन इससे पाइप फटने की घटनाएँ हो रही हैं और इलाके में जलजमाव के कारण आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मामले की जानकारी नगर निगम को दे दी गई है।

By Sonakshi Sarkar