भारत बांग्लादेश फुलबाड़ी सीमा से शुरू हुआ आयात निर्यात, व्यवसायियों ने ली राहत की सांस

54

सिलिगुड़ी (न्यूज एशिया): पड़ोसी देश बांग्लादेश में अभी भी माहौल काफी खराब है, लेकिन पहले के मुकाबले स्थिति में कुछ सुधार हुआ है. यही कारण है कि आज से सिलीगुड़ी से सटे भारत बांग्लादेश सीमा फुलबाड़ी अन्तर्शतीये सीमा से दोनों देशों के बीच आयात निर्यात शुरू हो गया है| इससे व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है. व्यवसायियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में ही करीब चार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. सिर्फ फुलबाड़ी सीमा से आयात निर्यात बंद होने के कारण यह नुकसान हुआ है|

बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद 4 अगस्त से भारत सरकार ने सीमा पर आयात निर्यात प्रतिबंधित कर दिया था| बॉर्डर बंद होते ही ट्रकों की लंबी लाइन सीमा पर लग गई थी. लगातार तीन दिनों तक सीमा सील रहने के बाद आज खोल दिया गया है और ट्रकों की आवाज शुरू हो गई है|

आज सुबह से ही ट्रकों की आवाज आई हो रही है.दोनों देशों के बीच आयात निर्यात शुरू होने से व्यवसायियों ने राहत के सांस ली है.अगर यह आयात निर्यात शुरू नहीं होता तो व्यवसायियों को व्यापक नुकसान की आशंका थी. हालांकि आज सिर्फ भूटान के वाहनों को भी बांग्लादेश में प्रवेश की अनुमति दी गई है|