सिलीगुड़ी शहर में कॉल सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस एसओजी डीडी व माटीगाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सिलीगुड़ी शहर के कॉल सेंटर का एक बार फिर से पर्दाफाश किया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के माटीगारा थाना अंतर्गत वावेल आईटी पार्क के फेज-3 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर पर माटीगाड़ा थाने के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, डिटेक्टिव विभाग व पुलिस ने छापेमारी की। उस कार्रवाई में अवैध कॉल सेंटर के परदे का पर्दाफाश हुआ था। माटीगाड़ा के राजकीय वेवेल आईटी पार्क फेज-3 में लंबे समय से फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। और इस खबर के मिलने के बाद सिलीगुड़ी पुलिस अपने अभियान को अंजाम देने के तैयारी मे लग चुकी थी! एसओजी और डीडी ने सारी जानकारी जुटाने के बाद बीती रात तुरंत माटीगाड़ा थाना पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद एक बड़ी टीम गठित की गई और पुलिस ने बीती रात ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह कार्रवाई तीन घंटे से अधिक समय तक चली। कॉल सेंटर में छापेमारी कई कंप्यूटर, सीपीयू और कई दस्तावेज बरामद किए गए। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और माटीगाड़ा थाना पुलिस ने 15 लोगों को और 5 लड़कियां को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आखिर क्या किया इस कॉल सेंटर से पुलिस ने शुरू की जांच!