परिश्रम करोगे तो लक्ष्य जरूर मिलेगा सपने देखने से कुछ हासिल नहीं होता है अपने आप को बदलो तो हर चीज आपको अच्छा लगेगा : जया किशोरी

122

उत्तर बंगाल के अधिकतर जगहो से जया किशोरी के प्रशंसक उनके प्रोग्राम दिखने पहुंचे

मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा ने भविष्य में जया किशोरी के द्वारा भागवत कथा करवाने का भी आश्वासन दिया है

सिलीगुड़ी: मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा की ओर से आयोजित विशेष मोटिवेशन कार्यक्रम – में जया किशोरी ने जीवन में सफलता कैसे मिले, इस पर लोगों को मोटिवेट किया। शुक्रवार को मल्लागुड़ी स्थित कोटयार्ड बाय मैरयिट में मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शाम साढ़े पांच बजे मोटिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें संस्था द्वारा जारी डोनर पास के माध्यम से लोगों को प्रवेश करने दिया गया। आयोजकों की माने तो इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं का मानसिक विकास करना और मानसिक तौर पर मजबूत बनाना है। जिससे अधिक से अधिक युवा मंच से जुड़कर अपने राष्ट्रीय विकास और एकता के लक्ष्य को पूरा कर सके। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमैन नितिन गोयल ने कहा कि सिलीगुड़ी वासियों की मांग को ध्यान में रखकर जया किशोरी जी को बुलाया गया था। इस दिन का कार्यक्रम काफी सफल रहा है। यहां उत्तर बंगाल के अलग- अलग क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे।। मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा ने आने वाले समय में जया किशोरी को लेकर भागवत कथा करवाने का आश्वासन दिया है।