पंचायत सदस्य समेत सैंकड़ों कांग्रेस कर्मी तृणमूल में शामिल , विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया सड़क अवरोध

मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर में कई पंचायत सदस्य सहित सौ से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।  दूसरी ओर इन कांग्रेस समर्थकों के तृणमूल में शामिल  होने के खिलाफ स्थानीय कुछ तृणमूल समर्थकों ने सड़क अवरोध कर विरोध  प्रदर्शन किया।  गौरतलब यह  हरिश्चंद्रपुर के महेंद्रपुर ग्राम पंचायत के कांग्रेस पंचायत सदस्यों सहित पांच सौ से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को तृणमूल में शामिल हो गए. इन सभी ने आज हरिश्चंद्रपुर नंबर 1 ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में तृणमूल का झंडा थामा। उधर, हरिश्चंद्रपुर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए मालदा हरिश्चंद्रपुर-1 प्रखंड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को हरिश्चंद्रपुर-तुलसीहाटा-भबनीपुर पुल-81 राष्ट्रीय मार्ग जाम कर धरना दिया. दो सौ से अधिक तृणमूल कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। दूसरी ओर कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल होने वाले  पंचायत सदस्यों ने  तृणमूल से जुड़कर उन्हें अच्छा लग रहा है।  वे  मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी का सिपाही बनकर विकास कार्य में भागिदार बनना चाहते हैं।  इधर महेंद्रपुर क्षेत्र कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल समद ने कहा कि कांग्रेस एक अखिल भारतीय पार्टी है। सुनने में आया है  50 सदस्यों सहित कुछ कार्यकर्ता तृणमूल में  शामिल हो गए हैं। इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा। तृणमूल एक भ्रष्ट पार्टी है और वे इस पार्टी में  रहकर टिकट नहीं पा सकेंगे। और  कांग्रेस में वापस आएंगे। हरिश्चंद्रपुर में तृणमूल ब्लॉक के अध्यक्ष माणिक दास ने कहा कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन के बारे में  सुना है। इस बारे में जिला कमेटी को अवगत करा दिया गया है। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *