“हम सभी मां के संतान हैं” – सिलीगुड़ी के पत्रकारों द्वारा आयोजित श्यामा पूजा का आठवां वर्ष

सिलीगुड़ी के पत्रकारों द्वारा संचालित श्यामा पूजा इस वर्ष आठवें वर्ष में  कदम कर रही है। हर साल की तरह इस बार भी पत्रकारों ने कंचनजंघा स्टेडियम स्थित जर्नालिस्ट क्लब के सामने मां श्यामा की आराधना का आयोजन करने की पहल ली है।

आज पूजा की खूंटी पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में शिलिगुड़ी के विभिन्न मीडिया हाउस के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By Sonakshi Sarkar