भगवान जगन्नाथ को देखने के लिए सिलीगुड़ी रथ यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़

  • रथ यात्रा के दौरान शहर के अधिकांश लोगों के द्वारा भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा
  • रथ यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की

सिलीगुड़ीः हर वर्ष की भांति इस बार भी रविवार को स्थानीय इस्कान मंदिर से धार्मिक उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मेयर गौतम देव, एससएसबी के आइजी एवं दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पापिया घोष ने रथयात्रा का उद्घाटन किया। इस्कान मंदिर से रथयात्रा शुरू होकर इस्कान रोड, पानीटंकी मोड़, सेवक मोड़, हिलकार्ट रोड, वेनस मोड़, कोर्ट मोड़, बाघाजतिन पार्क, हाथी मोड़ समेत शहर के महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए डाबग्राम के सूर्यनगर मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया तथा परंपरागत तरीके से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की, साथ ही विधिपूर्वक रथ पर झाडू लगाकर यात्रा को मौसीबाड़ी के लिए रवाना किया। अब मौसीबाड़ी में आठ दिनों तक विश्राम करने के बाद भगवान जगन्नाथ की यात्रा 9वें दिन इस्कान मंदिर वापस लौटेगी। उधर रथयात्रा शहर के जिन-जिन रास्तों से होकर गुजरी सभी जगह कतारबद्ध खड़े लोगों ने रथयात्रा और श्रद्धालुओं का स्वागत किया पूरा शहर भक्ति के -वातावरण में डूबा रहा। यात्रा में शामिल श्रद्धालु उत्साहित होकर गीत गान कर ‘रहे थे हरि बोल जय जगन्नाथ कीर्तन की भजन मंडली अतिउत्साहित नजर आई। रथ खींचने के लिए भी लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी काफी सख्त रही। जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात थे। वहीं रथ यात्रा मार्ग में सेवा के लिए कई सामाजिक संगठन, एनजीओ और मजदूर यूनियन के लोगों ने स्टाल लगाए थे। जहां पानी, शरबत और खाने पीने के सामानों का निशुल्क वितरण किया गया। इस वर्ष इस्कान की ओर से 35वीं रथ यात्रा निकाली गई। इस्कान परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता दीपक अग्रवाल, डा जीबी दास, आरके साहा, कमलेश अग्रवाल, सुशीला देवी अग्रवाल समेत अन्य विशिष्टजन मौजूद थे।इस दिन पर्यावरण के समग्र कल्याण के लिए “पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ”, “सेफ ड्राइव सेव लाइव” और “ड्रग फ्री सोसाइटी बनाएं” जैसे विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया है। आज पूरे रथ यात्रा कार्यक्रम का संचालन इस्कान मंदिर के प्राचार्य श्रीपाद अखिलात्म प्रिय दास ब्रह्मचारी ने किया। वहीं जनसंपर्क अधिकारी * नाम कृष्णा दास ने आयोजन को पूर्णतः सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन, मीडिया मित्रों, सर्वोपरि अपामो जनसाधारण को धन्यवाद दिया। इस दिन शहर के कई दूसरे स्थानों से भी रथयात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें घोघोमाली नेताजी बाजार कमेटी, सुकांत नगर सार्वजनिक रथयात्रा कमेटी, श्री श्री नरोत्तम गोरिया मठ समेत कई जगहों से भी बड़े धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई।

By Editor