हावड़ा में बाली निमतला निबेदिता सेतु के नीचे भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक

तड़के सुबह बाली निमतला निबेदिता सेतु के नीचे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते-ही-देखते  चार दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल की चार इंजिन लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुई। सेतु के ठीक पास ही एक बस्ती होने के कारण लोगों में भारी  आतंक  फैल जाता है ।

दुकानों के अंदर रखे गैस सिलिंडर फटने से आग और দ্রুত फैल जाती है। हालांकि, किसी के   हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के दौरान निबेदिता सेतु के ऊपर वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रोक दी गई। दिल्ली रोड और बंबई रोड की ओर जाने वाले अप्रोच रोड के नीचे ही आग लगी थी।

रोल की दुकान, चाय की दुकान और अन्य कई दुकानें पूरी तरह विध्वंस हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

By Sonakshi Sarkar