हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक और स्टेशन पर होगा ठहराव

हावड़ा-मालदा आप इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 नवंबर से और एक अन्य स्टेशन पर‌रुकेगी।इसी तरह डाउन में भी गाड़ एक और स्टेशन पर रुकेगी। मालदा डिविजन की ओर से यह जानकारी दी गई है। साथ ही मालदा स्टेशन से होकर गुजरने वाली जिन गाड़ियों को कोरोना की वजह से रद्द कर‌ दिया गया था, उन्हें भी पुनर्बहाल करने के लिए मालदा डिविजन की ओर से रेल बोर्ड को आवेदन किया गया है।
मंगलवार को मालदा रेलवे के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि आप व डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार से मुर्शिदाबाद के मनि ग्राम स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी। काफी दिनो से लोग इसकी मांग कर‌ रहे थे। फिलहाल मालदा स्टेशन पर हावड़ा-मालदा और मालदा-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव का फ़ैसला लिया गया है।
साथ ही कोरोना के समय जिन 20 ट्रेनों को बंद कर‌ दिया गया था, उन्हें भी चालू करने के लिए आवेदन किया गया है जिससे यात्रियों की परेशानी का समाधान हो। मालदा रेलवे डिविजन के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि मनिग्राम स्टेशन पर ट्रेन रोकने की मांग काफी पुरानी थी और आज उसको से सहमति मिल गई।
उन्होंने बताते कि 10 नवंबर से आप और डाउन, दोनों दिशा में एक्सप्रेस मनि ग्राम स्टेशन पर रुकेगी।
मालदा रेलवे सूत्रों के अनुसार, मालदा डिविजन के साहेबगंज, आजिमगंज और भागलपुर है होकर प्रतिदिन आजिमगंज साहेबगंज पैसेंजर, साहिबगंज-आजिमगंज पैसें, आजिमगंज-भागलपुर पैसेंजर और भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर को लेकर कुछ 20 ट्रेनें गुजरती हैं, जो कोरोना काल से ही बंद हैं। यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए इन ट्रेनों के फिर से परिचालन को शुरू करने के लिए मालदा रेल डिविजन द्वार रेल बोर्ड के पास आवेदन किया गया है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *