राजधानी रांची में आज यानी गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रिंग रोड स्थित दलादली चौक के पास सुबह करीब 9 बजे घटी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वारदात की फैली खबर के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। खबर लिखे जाने तक डेड बॉडी सड़क पर ही पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है।
अहले सुबह भीषण रोड एक्सीडेंट, दो लोगों की गई जान
