होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने मिदनापुर, पंश्चिम बंगालार में आयोजित किया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान

भारत में सुरक्षित राइडिंग की आदतों के बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर ज़ोर देते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) में अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान को विस्तारित किया। सड़क सुरक्षा होण्डा के लिए विश्वस्तरीय प्राथमिकता है। गवर्नमेन्ट आईटीआई, मिदनापुर में आयोजित इस दो दिवसीय कैम्प के माध्यम से एचएमएसआई 1000 से अधिक कॉलेज छात्रों एवं स्टाफ के सदस्यों तक पहुंची और उन्हें सुरक्षित राइडिंग के बारे में जागरुक बनाया।

कंपनी के रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स ने प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित सड़क सुरक्षा लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से सुनिश्चित किया कि सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के बारे में प्रभावी रूप से जागरुक बनाया जाए। अपनी शुरूआत के बाद से पश्चिम बंगाल राज्य में एचएमएसआई, सड़क सुरक्षा की आदतों एवं सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए 1.55 लाख से अधिक व्यस्कों और बच्चों को सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल तथा सुरक्षित राइडिंग की आदतों पर शिक्षित कर चुकी है।

दुर्घटनामुक्त भारत के निर्माण के लिए एचएमएसआई की प्रतिबद्धता के बारे में बात करते हुए श्री विनय ढींगरा- सीनियर डायरेक्टर, एचआर, एडमिन, आईटी एण्ड कॉर्पोरेट अफे़यर्स, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘एचएमएसआई में बच्चों को सड़क सुरक्षा का ज़रूरी ज्ञान देकर उन्हें सड़क के ज़िम्मेदारी भावी उपयोगकर्ता बनाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य युवाओं में सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करने का है, ताकि वे इस बात को समझें कि सड़क सुरक्षा न सिर्फ अनिवार्य है बल्कि अनुशासित जीवन का मार्ग भी है। हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं, जहां सड़क सुरक्षा को सबसे पहली प्राथमिकता दी जाए और सड़क पर सभी लोग ज़िम्मेदारी से व्यवहार करें, हम राइडरों की अगली पीढ़ी को सड़क के सुरक्षित इस्तेमाल पर सशक्त एवं शिक्षित बनाने के लिए तत्पर हैं। इसी मिशन को बढ़ावा देने के लिए एचएमएसआई ने राष्ट्रयापी सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के लॉन्च की पहल की है।’’

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *