हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड यानी ;एचसीएलद्ध ने चिली की सरकारी कॉपर माइनिंग कंपनी कोडेल्को के प्रतिनिधिमंडल का आज दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत किया। चिली विशाल कॉपर कंपनी का यह प्रतिनिधिमंडल पहली बार भारत आया है और यह एचसीएल की देश में स्थित विभिन्न ईकाइयों और कार्यालयों का भ्रमण कर विभिन्न क्रियाकलापों का मुआयना करेगा। तीन सप्ताह के इस भ्रमण में नॉलेज शेयरिंग के विभिन्न अवसरों और वैल्यू एडिशन की अवसर की तलाश की जायेगी।
प्रतिनिधिमंडल का यह भारत भ्रमण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और चिली के राष्ट्पति श्री गैब्रियल बोरिक फोंट की मौजूदगी में 1 अप्रैल 2025 को एचसीएल और कोडेल्को के बीच किये गये ऐतेहासिक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग एमओयू के तहत किया जा रहा है। इस एमओयू के तहत नॉलेज शेयरिंग और बेस्ट प्रेक्टिसेज पर ध्यान केंद्रित करने के साथ साथ एक्स्प्लोरेशन, माइनिंग तथा मिनरल बेनेफिसिएशन व कर्मचारियों का प्रशिक्षण और कैपेसिटी बिल्डिंग करना है।
कोडेल्को के माइनिंग एक्पर्ट प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैंः एंजिलो जिओवानी जियूसेप एगुलियर कटालानो-जियोलॉजी एंड एक्स्प्लोरेशन, जेस रामोम एबाटे पेेरेज- इनोवेशन एंड टैैक्नोलॉजी, कार्लोस एबेलार्डो विल्शस डोनोसो-टेलिंग मैनेजमेंट, जॉर्ज लुइस एस्पिनडोला लांडा- जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग, सर्गियो जोनाथन पिचोज हैरिक्वेज- जियोमैटालर्जी । यह एमओयू पर एचसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजीव कुमार सिंह और कोडेल्को के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री रूबेन अलवाराडो विगर ने हस्ताक्षर किये थे।
