बल के शहीदों को उनके ‘पुण्यतिथि ‘ पर अर्पित की गई भावभीनी श्रद्धांजलि

82



सिलीगुड़ी:-महानिदेशालय, के.रि.पु.बल , नई दिल्ली द्वारा बल के वीर शहीदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष उनके ‘पुण्यतिथि’ पर उनके गृह नगर में “श्रद्धांजलि सभा” आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी निर्णय के आलोक में आज दिनांक- 29/ 03/2024 को ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी के कार्य क्षेत्र में पडने वाले जलपाईगुड़ी जिले के शहीद जगन्नाथ राय के गृह नगर स्थित बैराती गुड्डी हाई स्कूल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री पंकज कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी एवं कावा अध्यक्ष श्रीमती राधा शामिल होकर शहीद परिवार के निकटतम परिजनों से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम जाना और उन्हें उपहार स्वरूप फल की टोकरी एवं शॉल प्रदान किया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए बल के अधिकारियों सहित शहीद परिवार के सदस्यों एवं ग्राम वासियों द्वारा शहीद जगन्नाथ राय के फोटो पर पुष्प अर्पण किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ज्ञात्व्य हो कि शाहिद जगन्नाथ राय का जन्म दिनांक 25/07/ 1984 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में हुआ था। मैट्रिक की परीक्षा पास करने के उपरांत दिनांक 11/03/2011 को वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही/ जीडी के पद पर भर्ती हुए और देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवा करते हुए वर्ष 2021 में जम्मू व कश्मीर के पारिमपुरा जिला में तैनाती के दौरान आर.ओ.पी ड्यूटी करते हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की जवाबी कार्रवाई करने के दौरान घायल हो गए और दिनांक 29/03/2021 को वीरगति को प्राप्त हुए।शहीद जगन्नाथ राय के परिवार में उनकी पत्नी, पुत्र एवं उनकी माता जी है। पंकज ने शहीद परिवार के सदस्यों को बल के द्वारा सभी प्रकार की सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया एवं हर वर्ष उनके पुण्यतिथि पर इस तरह के आयोजन करने के निर्णय के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी के सांसद डॉक्टर जयंत कुमार राय ने शहीद के फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त किया तथा स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शहीद और उनके परिवार के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।