राजवंशी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति मामले में हुई सुनवाई, जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच ने अगले गुरुवार तक दस्तावेज जमा करने का दिया आदेश

64

राजवंशी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति नियम अनुसार नहीं करने को आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दायर किया गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में आज मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने अगले गुरुवार तक इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।

आपको बता दें कि  राजवंशी भाषा अकादमी के चेयरमैन तथा राजवंशी नेता वंशीवदन बर्मन पर रातों-रात अस्तित्वहीन राजवंशी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने का आरोप लगा है। इसे लेकर राजवंशी भाषा शिक्षा संसद ने कलकत्ता हाई कोर्ट की सर्किट बेंच में केस दायर किया है।

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति विश्वजीत बोस की अदालत में हुई। वकील नवीन बारिक ने बताया कि न्यायाधीश ने राजवंशी भाषा अकादमी और सांस्कृतिक बोर्ड को अगले गुरुवार तक सभी प्रकार के दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है।