हेड एण्ड नेक कैंसर डे के अवसर पर कोलकाता में एचसीजी की पहल ‘हैव मोर टी, नो मोर पफ्स’ को मिला शानदार रिस्पॉन्स

एचसीजी कैंसर सेंटर, कोलकाता ने हेड एण्‍ड नेक कैंसर डे के मौके पर एक शानदार, इंटरैक्टिव हेल्‍थ कैम्‍पेन ‘हैव मोर टी, नो मोर पफ्स’ का आयोजन किया। इस कैम्‍पेन को तंबाकू का सेवन करने के बुरे असर बताने और सेहतमंद आदतों को बढ़ावा देने के मकसद से लाया गया था। एचसीजी कैंसर सेंटर, कोलकाता ने उन ग्राहकों को चाय की प्‍याली दी, जो तनाव से मुक्‍त होने के लिये टी स्‍टॉल्‍स पर चाय के साथ सिगरेट पीने आये थे। इस तरह ‘हैव मोर टी, नो मोर पफ्स’ का स्‍लोगन सार्थक हो गया।  इस अभियान का लक्ष्‍य तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर रोशनी डालना और चाय का प्रचार स्‍वस्‍थ जीवनशैली के लिये एक विकल्‍प के तौर पर करना। यह रणनीति लंबे समय तक असर डालने के लिये बनाई गई थी। लोगों को अपनी आदतों पर विचार करने, अपनी सेहत पर ध्‍यान देने और कुल मिलाकर कैंसर का जोखिम कम करने के लिये प्रोत्‍साहित किया गया। आयोजन को बहुत सकारात्‍मक प्रतिक्रिया मिली। कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ एक रोचक सत्र भी हुआ और उन्‍होंने कैंसर के संकेतों, लक्षणों तथा तंबाकू से होने वाले खतरों की जानकारी ली।  सत्र का संचालन हेड एण्‍ड नेक कैंसर एण्‍ड थाइरॉइड सर्जरी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. राजीव शरन, हेड एण्‍ड नेक कैंसर एण्‍ड थाइरॉइड सर्जरी के कंसल्‍टेन्‍ट डॉ. धर्मेन्‍द्र कुमार, लैब हेड कंसल्‍टेन्‍ट पैथोलॉजिस्‍ट डॉ. सोहिनी बेनर्जी और कंसल्‍टेन्‍ट हिस्‍टोपैथोलॉजिस्‍ट डॉ. देबाशीष भट्टाचर्जी ने किया। इसमें तंबाकू के सेवन का असर, उससे होने वाले कैंसरों और सेहत के इन जोखिमों से निपटने के लिये जागरूकता तथा रोकथाम के उपायों पर रोशनी डाली गई। 

हेल्‍थकेयर ग्‍लोबल एंटरप्राइजेज लि. में एपी एण्‍ड ईस्‍ट के रीजनल बिजनेस हेड श्री प्रतीक जैन ने कहा, ‘‘ज्‍यादा स्‍वस्‍थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिये अपनी प्रतिबद्धता के तहत एचसीजी कैंसर सेंटर, कोलकाता ने ‘हैव मोर टी, नो मोर पफ्स’ कैम्‍पेन लॉन्‍च किया है। चाय की स्‍थानीय दुकानों पर एक रोचक स्‍लोगन के साथ चाय की प्‍याली बांटने के पीछे हमारा मकसद लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों की याद दिलाना और सिगरेट के बिना चाय पीने के लिये उन्‍हें प्रोत्‍साहित करना था। इस पहल को मिली बेहद सकारात्‍मक प्रतिक्रिया ने हमें दिखाया है कि छोटे-छोटे, लेकिन सोच-समझकर किये गये काम अवश्‍य ही सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य एवं कल्‍याण पर महत्‍वपूर्ण असर डाल सकते हैं। हमें गर्व है कि हमने इस पर बातचीत को बढ़ावा दिया है और कई लोगों को अपनी आदतों पर दोबारा सोचने की प्रेरणा दी है। कुल मिलाकर हमने अधिक सेहतमंद भविष्‍य पाने की दिशा में योगदान दिया है।’’

इस पहल के असर पर बात करते हुए, एचसीजी कैंसर सेंटर, कोलकाता के सीओओ डॉ. अमरजीत सिंह ने कहा, ‘‘हमारा तंबाकू-विरोधी अभियान असरदार तरीके से जिन्‍दगी की छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेने का संदेश देता है, जैसे कि तंबाकू जैसे हानिकारक पदार्थों के बिना चाय पीना। कोलकाता से मिला शानदार रिस्‍पॉन्‍स हमारे अभियान की सफलता दिखाता है और तंबाकू से होने वाले खतरों तथा सिर एवं गले के कैंसर का जल्‍दी पता लगाने के महत्‍व पर जागरूकता बढ़ाने के लिये हमारी प्रतिबद्धता को साबित करता है।  हम लोगों को अधिक स्‍वस्‍थ एवं तनाव-रहित जीवन जीने में सशक्‍त बनाने की कोशिश करते रहेंगे।’’  एचसीजी कैंसर सेंटर, कोलकाता के कैम्‍पेन का लक्ष्‍य था ज्‍यादा स्‍वस्‍थ रहन-सहन की प्रेरणा देना। कोलकाता में ‘हैव मोर टी, नो मोर पफ्स’ पहल को बेहतरीन रिस्‍पॉन्‍स मिला। इस पहल के माध्‍यम से तंबाकू के बुरे असर को जानने के बाद लोगों ने स्‍वस्‍थ आदतें अपनाने का संकल्‍प भी लिया। 

By Business Bureau