एचडीएफसी लाइफ को 2024 में भारत में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में स्थान दिया गया

81

एचडीएफसी लाइफ, भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, को ग्रेट प्‍लेस टू वर्क ने 2024 के लिये ‘इंडिया’ज़ बेस्‍ट कंपनीज़ टू वर्क फॉर’ में से एक के रूप में सम्‍मानित किया है। कंपनी ने इन पुरस्‍कारों में 11वां स्‍थान प्राप्‍त किया और उसे जीवन बीमा के लिये ‘बेस्‍ट इन इंडस्‍ट्री‘ का सम्‍मान भी मिला। यह उन पुरस्कार विजेताओं (लॉरेट्स) की सूची में भी शामिल है, जो दशक भर से सम्मान प्राप्त कर रहे हैं।

एचडीएफसी लाइफ भारत की पहली निजी जीवन बीमा प्रदाताओं में से एक है और उसके पास 32000 से अधिक कर्मचारी हैं। कंपनी ने एक मजबूत संस्‍कृति को बनाए रखा है, जो उत्‍कृष्‍टता, लोगों से जुड़ाव, सत्‍यनिष्‍ठा, ग्राहक पर केन्द्रित होने और मिलकर काम करने (ईपीआईसीसी) जैसे मूल्‍यों पर टिकी है। यह प्रमाणन कंपनी की महत्‍व पर आधारित संस्‍कृति और सभी हितधारकों को महत्‍व प्रदान करने के‍ लिये उसकी प्रतिबद्धता का परिचायक है।

एचडीएफसी लाइफ के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर (मुख्‍य मानव संसाधन अधिकारी) विभाष नाइक ने कहा, ‘‘हम 2024 में ‘इंडिया’ज़ बेस्‍ट कंपनीज़ टू वर्क फॉर’ में से एक के रूप में मान्‍यता पाकर सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। हमारी टीमों का समर्पण और प्रतिबद्धता हमें सफल बनाती है और हम भी उनकी तरक्‍की तथा कल्‍याण के लिये समर्पित हैं। हम भारत के सभी लोगों की आर्थिक सुरक्षा के लिये काम कर रहे हैं और ‘2047 तक सभी का बीमा करने’ के अपने लक्ष्‍य पर फोकस बनाए हुए हैं।‘’