एचडीएफसी लाइफ और पीएफपीडीएल ने एक कॉर्पोरेट एजेंसी टाई-अप में प्रवेश किया

भारत की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एचडीएफसी लाइफ ने पीयरलेस फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूशन लि. (PFPDL) के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत PFPDL अपने ग्राहकों के लिए एचडीएफसी लाइफ के लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा सकेगी।  PFPDL, पूर्वी भारत की पीयरलेस जनरल फाइनेंस एडं इन्वेस्टमेंट कं. लि. (PGFI) की एक सब्सिडियरी है, जो भारत की सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ी एनबीएफसी कंपनियों में से एक है। PFPDL की 40 शाखाएं और 42 स्थानों पर विस्तृत ग्राहक संख्या है। इस साझेदारी के जरिये, PFPDL अपने ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकेगी। कंपनी द्वारा डिजिटल एवं फिजिकल प्लेटफॉर्म से सेवाएं दी जाती है, जिसमें से ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार एक विकल्प चुन सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की तुलना में भारत में काफी कम लोगों के पास लाइफ इंश्योरेंस की सुरक्षा मौजूद है। देश की कामकाजी जनसंख्या को अपने एवं अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित बनाने की सख्त ज़रूरत है। एचडीएफसी लाइफ द्वारा प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज पेश की जाती है, जो लोगों के लिए जीवन के विभिन्न चरणों की ज़रूरत पूरी करते हैं। इनकी मदद से उन्हें एक आर्थिक सुरक्षा कवच प्राप्त होता है, जिससे उन्हें अपने लंबी अवधि के आर्थिक लक्ष्य पूरे करने में मदद मिलती है। कंपनी द्वारा लगातार योजबनाद्ध साझेदारियों के जरिये लाइफ इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। पीयरलेस के साथ यह भागीदारी देश के पूर्वी हिस्से में एचडीएफसी लाइफ की उपस्थिति को मज़बूत बनाने के लिए उठाया गया कदम है।

वित्त वर्ष 2024 में एचडीएफसी लाइफ ने 6.6 करोड़ जिंदगियों को सुरक्षा प्रदान की है, और कंपनी का कुल क्लेम सेटलमेंट रेशियो 99.7% है।  इस नई भागीदारी के बारे में बात करते हुए, सत्यकी भट्टाचार्या – मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, पीयरलेस फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूशन लि। ने कहा, “परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के हमारे प्रयासों के तहत एचडीएफसी लाइफ से हाथ मिलाते हुए हमें बेहद खुशी है। पिछले 92 वर्षों से पीयरलेस ग्रुप के ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और एचडीएफसी लाइफ के प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ तालमेल से श्रेणी 2 एवं इससे छोटे शहरों में एक मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क तैयार करने में मदद मिलेगी। इस तरह ग्राहकों को उनकी ज़रूरत के अनुसार आधुनिक लाइफ इंश्योरेंस समाधान प्रदान करने के साथ ही टेक्नोलॉजी की मदद से एक सरल अनुभव भी मिल सकेगा।”इस लॉन्च पर सुरेश बदामी – डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, एचडीएफसी लाइफ ने कहा, “पीयरलेस फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूशन लि। के साथ हमारी भागीदारी की घोषणा करते हुए मुझे काफी प्रसन्नता है। यह साझेदारी वर्ष 2047 तक ‘सभी के लिए बीमा’ का भारत का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। हमें उम्मीद है कि इसके जरिये हम अपनी वितरण शक्ति को बढ़ा सकेंगे और उनके सभी ग्राहकों तक अपने इंश्योरेंस समाधान पहुंचा कर इस साझेदारी का महत्व बढ़ा सकेंगे।”

By Business Bureau