जंगली हाथी का कहर: आधी रात को घर तोड़ा, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य

जलपाईगुड़ी  जिले के नागरकाटा ब्लॉक के नॉर्थ इंडॉन्ग फॉरेस्ट बस्ती इलाके में सोमवार देर रात एक जंगली हाथी ने आतंक मचा दिया। रात करीब डेढ़ बजे खाने की तलाश में आए एक हाथी ने एक परिवार के कच्चे घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उस वक्त घर के अंदर सो रहे थे मणिराम उरांव और उनका परिवार।हाथी की आहट पाकर मणिराम और उनके परिवार ने किसी तरह जान बचाकर घर छोड़ भागने में सफलता पाई।

सुबह होते ही इलाके में भयावह मंजर सामने आया, पूरा घर ज़मीन से बराबर हो चुका था। बारिश के इस मौसम में सिर से छत छिन जाने से मणिराम उरांव का परिवार पूरी तरह बेघर और असहाय हो गया है।मणिराम उरांव ने बताया, “रात करीब डेढ़ बजे अचानक एक जोरदार आवाज़ से नींद खुली। जब खिड़की से देखा, तो एक बड़ा हाथी घर का एक कोना तोड़ रहा था। तुरंत ही परिवार के सभी सदस्यों को उठाया और किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई।”

वन विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि तय सरकारी नियमों के अनुसार यदि पीड़ित परिवार उचित फॉर्म भरकर आवेदन करे, तो उन्हें मुआवज़ा दिया जाएगा। साथ ही, विभाग हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रहा है ताकि आगे और किसी तरह की घटना को रोका जा सके।स्थानीय लोग हाथी के लगातार बढ़ते आतंक से परेशान हैं और वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

By Sonakshi Sarkar