नौकर को पीटने के आरोप में हाथीदह थानाध्यक्ष निलंबित

50

हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी के आवास पर घरेलू काम करने वाले नौकर को बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से की गई मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने थानाध्यक्ष निधि कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले में जानकारी देते हुए जांच के लिए हाथीदह थाना पहुंचे एएसपी अपराजित लोहान ने बताया कि हाथीदह ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी विपिन महतो की पत्नी सीता देवी ने उनके कार्यालय में आकर लिखित शिकायत की कि हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने उनके पुत्र सूरज कुमार को अपने आवास पर बंधक बनाकर रखी हैं। उसके साथ काफी मारपीट की गई

है। पूछताछ में हाथीदह थानाध्यक्ष ने नौकर सूरज कुमार के द्वारा 27,500 रुपये चोरी करने की बात बताई। मामले की जांच के लिए जब एएसपी हाथीदह थाना पहुंचे तो उन्होंने पाया कि चोरी के मामले में न तो थाने में कोई आवेदन दिया गया है, न ही स्टेशन डायरी में कोई एंट्री की गई है और मामले में विधिसम्मत जो भी अन्य कार्रवाई करनी थी वो थानाध्यक्ष के द्वारा नहीं की गई थी। पूछताछ भी सीसीटीवी के सामने न कर थानाध्यक्ष के आवास पर की गई थी। इन्हीं अनियमितताओं को देखते हुए एएसपी बाढ़ ने निधि कुमारी के निलंबन की अनुशंसा की, जिस पर ग्रामीण एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एएसपी अपराजित लौहान ने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।