हर्षवर्धन श्रृंगला ने खुदको बताया भूमिपुत्र, सिलीगुड़ी के एक हनुमान मंदरी में की पूजा अर्चना, कहा-दार्जीलिंग की समस्या का होगा समाधान

55

जी20 के मुख्य समन्वयक तथा साल 2020 से लेकर 2022 तक भारत के विदेश सचिव रहे हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज कहा कि वह भूमिपुत्र है। सिलीगुड़ी और दार्जीलिंग उनके लिए घर जैसा है। आज सिलीगुड़ी के मालागुड़ी इलाके में स्थित हनुमान मंदिर आये थे और पूजा अर्चना करने के बाद  उन्होंने इलाके के लोगों से बातचीत की। ऐसी अटकलें हैं कि भारत के विदेश सचिव रहे हर्षवर्धन श्रृंगला को दार्जीलिंग लोकसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है। हालांकि लोकसभा चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है और भाजपा के तरफ से कोई संकेत दिया गया है। मगर पिछले कुछ समय से जी20 के मुख्य समन्वयक लगातार दार्जीलिंग और सिलीगुड़ी का दौरा कर रहे है, जिससे इन अटकलों को बल मिल रहा है। साथ ही हर्षवर्द्धन श्रृंगला लगातार दार्जिलिंग जिले के विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क भी कर रहे हैं।
आज भी  वह हमेशा की तरह मंगलवार की सुबह सिलीगुड़ी के मालागुड़ी इलाके में स्थित हनुमान मंदिर आये और पूजा करने के बाद तथा इलाके के लोगों से बातचीत की। आज मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वह दार्जिलिंग जिले के रहनेवाले हैं। दार्जिलिंग के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होनी चाहिए।