मच्छरों का लार्वा ख़त्म करने जलपाईगुड़ी में  छोड़ी गयी गप्पी मछलियाँ, डेंगू और मलेरिया का होगा खात्मा 

डेंगू और मलेरिया की रोकथम के लिए धूपगुड़ी नगरपालिका ने मच्छरों की संख्या कम करने के लिए शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे 16 वार्डों में गप्पी मछलियाँ छोड़ी। ये गप्पी मछलियाँ मच्छरों के लार्वा को खाकर उन्हें मार देती हैं।

गौरतलब है कि इस समय धूपगुड़ी समेत विभिन्न इलाकों में डेंगू और मलेरिया फैल रहा है। ये दोनों मच्छर जनित बीमारियाँ हैं। इसलिए, इन मच्छरों को खत्म करने के लिए आज गप्पी मछलियाँ छोड़ी गईं।

आज के इस कार्यक्रम में प्रशासनिक बोर्ड की अध्यक्ष भारती बर्मन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अरूप दे और नगरपालिका के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

By Sonakshi Sarkar