पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सात दिवसीय दौरे उत्तर बंगाल पर सोमवार को सिलीगुड़ी पहुंचे । आज दोपहर को राज्य पाल बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। विधानसभा चुनाव के बाद राज्य भर में जारी हिंसा के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ की उत्तर बंगाल दौरा काफी अहम मना जा रहा है। बागडोगरा एयरपोर्ट से राज्यपाल सड़क मार्ग से कलिम्पोंग होते हुए दार्जिलिंग के लिए रवाना हुए। बागडोगरा हवाई अड्डे पर, राज्यपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा वे 2 मई से राज्य में जारी हिंसा व अशांति से बहुत दुखी हैं। विधान सभा चुनाव के बाद नंदीग्राम व उत्तर बंगाल में जिस तरह की हिंसा हुई यह काफी वेदनाजनक है। लोकतंत्र में सबसे जरूरी है विकास। राजयपाल ने कहा राज्य के लोग डरे सहमे है वे राज्य सरकार से अपील करेंगे सरकार लोगों के मन में व्याप्त डर को दूर करने के उपाय करे।
सात दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे राज्य पाल , चुनाव बाद जारी हिंसा से जताया खेद
