अखिल भारतीय गोरखा लीग (अभागोली ) (भारती तमांग गुट) के महासचिव एसपी शर्मा ने दार्जीलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्टा पर अब तक अपने चुनावी मुद्दों पर ठोस काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार से पार्टी कार्यालय में अनिर्दिष्टकालीन भूख हड़ताल शुरू की। भूख हड़ताल से पहले मीडिया से मुखातिव एसपी शर्मा ने कहा सांसद ने चुनाव के वक्त जनता से जो वादें दिए थे सपनी सांसदी के आधे वक्त गुजर जाने के बावजूद वे अब तक इस इन मुद्दों पर ठोस पहल करते नहीं दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा सांसद बताये वे अपने चुनावी वादे कहाँ तक पूरा कर पाए , अगर नहीं कर पाए तो इसकी वजह क्या है ,कब तक वे अपने वादें को पूरा कर पाएंगे। अगर वे जनता से किये गए अपने चुनावी वादे पूरा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें जनप्रतिनिधि बनकर रहने का कोई अधिकार नहीं है। इन सब सवालों के जवाब में वे आज से अनिर्दिष्टकालीन भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं। इधर जीएनएलएफ नेता अजय एडवर्ड आज गोरखा लीग कार्यालय का दौरा कर एबीजीएल अध्यक्ष भारती तमांग और महासचिव से मुलाकात की। उन्होंने भी पहाड़ समस्या का स्थायी समाधान किये जाने की मांग की।