पुलिस ने रहस्यमय परिस्थितियों में सोना कारोबारी का फंदे से लटकता शव बरामद किया है| घटना मंगलवार सुबह ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के मंगलबाड़ी गांधी कॉलोनी इलाके की है| मृतक की पत्नी ब्यूटी कर्माकर ने पुलिस को बताया कि लॉक डाउन के कारण लंबे समय से चल रहे व्यवसाय में मंदी के कारण सोने के व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। इसके अलावा सोना कारोबारी का सबसे बड़ा बेटा अनूप कर्मकार पिछले चार साल से रहस्यमय तरीके से लापता है। इससे कारोबारी मानसिक तनाव में था। पुलिस ने आज सुबह घर के शौचालय से सोना कारोबारी का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान 55 वर्षीय अखिल कर्मकर के रूप में हुई है। मालदा शहर के बिनय सरकार रोड में उसकी दुकान थी। कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान कारोबार बंद रहने के कारण सोने अखिल कर्मकार को अपनी दुकान बेचने को मजबूर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने अपना घर बेच दिया और अपने परिवार के साथ मंगलबाड़ी गांधी कॉलोनी इलाके में किराए के मकान में रहने लगे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। मृतक सोना कारोबारी की पत्नी ब्यूटी कर्मकार ने पुलिस को बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल से कारोबार में मंदी चल रही थी| उसका पति कर्ज में डूबा था। और भुगतान करने के लिए अपनी दुकान बेचना पड़ा। इस बीच बड़ा बेटा पिछले चार साल से लापता है। बड़ा बेटा ही यह दुकान चलाता था। उसके लापता होने के बाद उसका पति मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। सोमवार की रात अखिल कर्मकार रोज की तरह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए । मंगलवार की सुबह घर के शौचालय से उसका फंदे से लटकता शव बरामद हुआ। ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है।