‘ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर’

अमेज़न और इन्वेस्ट इंडिया ने अमेज़न ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर (त्वरक) के विजेताओं की घोषणा की। स्लर्प फार्म, सिरोना हाइजिन और वेलबीइंग न्यूट्रिशन कार्यक्रम के शीर्ष 3 विजेताओं के रूप में नामित किया गया था, जिन्होंने अमेज़न से कुल मिलाकर 50,000 अमरीकी डालर की क्युमुलेटिव इक्विटी फ्री ग्रांट हासिल किया। उभरते भारतीय व्यवसायों और स्टार्टअप्स की मदद करने के उद्देश्य से एक्सेलेरेटर को स्टार्टअप इंडिया हब पर वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, ताकि अमेजन के ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट प्रोग्राम के जरिये दुनिया भर में ग्राहकों तक पहुंच बन सके और भारत से वैश्विक ब्रांड का निर्माण हो सके। एक्सेलेरेटर को देश भर से 500 से अधिक प्रविष्टियां तथा पूरे भारत के स्टार्टअप्स और उभरते व्यवसायों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।


टॉप 10 फाइनलिस्टों ने एक प्रतिष्ठित जूरी के सामने अपना बिजनेस प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जूरी में फायरसाइड वेंचर्स के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर कंवलजीत सिंह, सिकोड़या इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर साक्षी चोपड़ा, अमेज़न संभव वेंचर फंड एवं अमेजन के कॉरपोरेट डेवलपमेंट के हेड अभिजीत मजुमदार, और इन्वेस्ट इंडिया के स्टार्टअप इंडिया हब हेड आस्था ग्रोवर शामिल रहीं। पैनल ने विभिन्न मापदंडों पर प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया।


By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *