कामाख्यागुड़ी हाई स्कूल प्रांगण में हुआ गीता पाठ का आयोजन 

अलीपुरद्वार कामाख्यागुड़ी हाई स्कूल प्रांगण में आज प्रातः भ्रमण गीता पाठ का आयोजन किया गया और एवं महाप्रभु का प्रासाद खिलाया गया. 

स्थानीय कामाख्यागुड़ी हाई स्कूल प्रांगण में प्रातः कालीन एक विशेष धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर भगवद्गीता का पाठ किया गया तथा भगवान चैतन्य का प्रसाद  खिलाया गया  गया।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे पवित्र गीता के पाठ के साथ शुरू हुआ । काफी संख्या में भक्त इस अवसर पर उपस्थित थे।

By Sonakshi Sarkar