डुआर्स में फिर बरामद हुआ विशाल अजगर

130

बुधवार को डुआर्स के चालसा से सटे महाबारी इलाके में रेलवे लाइन के बगल की झाड़ी में स्थानीय लोगों ने अजगर को देखा। चालसा पर्यावरण प्रेमी दिवस राय को सूचना दी गयी। उन्होंने आकर स्थानीय निवासियों की मदद से अजगर को बचाया। बाद में इसकी सूचना वन विभाग के खुनिया रेंज को दी गयी। वहां से वनकर्मी आये और अजगर को पिंजरे में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि अजगर स्वस्थ था इसलिए उसे उसी दिन जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर करीब 17 फीट लंबा है। इलाके के बगल में चपरामारी जंगल है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि अजगर उसी जंगल से इलाके में आया होगा।