गौतम गंभीर बनें इस आईपीएल टीम के मेंटर

269

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आईपीएल 2022 से मैदान में उतर रही लखनऊ की टीम ने भी कुछ अहम फैसले लिए हैं. दरअसल हाल ही में पंजाब किंग्स के पूर्व सहायक कोच एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त करनी वाले लखनऊ की टीम ने देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना मेंटर नियुक्त किया है.

बता दें गौतम गंभीर की अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने दो बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. गंभीर के इस सफलता को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना मेंटर नियुक्त किया है.

बात करें गंभीर के आईपीएल करियर के बारे में उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 154 मैच खेलते हुए 152 पारियों में 31.0 की एवरेज से 4217 रन बनाए हैं. गंभीर के बल्ले से इस दौरान 36 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. 

गंभीर ने साल 2008 में दिल्ली डेयर डेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला था. इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला भी साल 2018 में दिल्ली के लिए ही खेला.

गौरतलब है कि संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली RPSG ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7 हजार 90 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा है.