सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से कोरोना काल में मरीजों की मदद में दिन रात जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट्स प्रदान किया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशानिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव ने गुरुवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट्स सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने निगम की ओर से इन स्वास्थ्यकर्मियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
गौतम देव ने स्वास्थ्यकर्मियों को सौंपा पीपीई किट्स
