रांची में बालू के लिए गैंगवार! फायरिंग वाला वीडियो संदेश, खोपड़ी खोलने की दी धमकी

राजधानी रांची के बुढमू थाना क्षेत्र के छापर बालू घाट से वसूली को लेकर कई आपराधिक गैंग आमने-सामने हो गए है। आपराधिक गैंग आलोक गिरोह छापर बालू पर अपना वर्चस्व कायम करने में लगा हुआ है। इसी को लेकर आलोक गिरोह की ओर से एक वीडियो वायरल किया गया है। हालांकि इस वायरल वीडियो की लोकल न्यूज रांची नहीं करता है।

वायरल किये गए वीडियो में एक अपराधी जिसने हाथ में काबाईन लिया हुआ है वो फायरिंग करते हुए कहता है कि वो आलोक गिरोह का सदस्य है। उसका नाम भवानी सिंह है। यह कह रहा है कि अगर कोई भैरव सिंह की बात नहीं मानेगा तो उसका खोपड़ी खोलेंगे। कौन है मोहम्मद राजन उसको नहीं जानते है, अगर दम है तो बोलो सामने भेट करें। कही भी मिलेगा तो उसे मार देंगे।

इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ये वीडियो कहां शूट किया गया है इसको लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस वीडियो ने बालू घाट को लेकर झारखंड में चल रहे वर्चस्व की लड़ाई को उजागर कर दिया गया है।

By Piyali Poddar