फ्यूचर जेनेराली इंडिया ने सिक्किम के स्कूली बच्चों के लिए चलाया बीमा जागरुकता अभियान

भारत की अग्रणी प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनियों से एक फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एफजीआईआई) ने सिक्किम में स्कूली बच्चों के लिए बीमा जागरुकता अभियान चलाया है, जिसका लक्ष्य है विद्यार्थियों को बीमा की अहमियत के बारे में शिक्षित करना।इस अभियान का उद्देश्य है बच्चों के बीच कम उम्र से ही समय कायम करना, ताकि जब वे आत्मनिर्भर हो जाएं तो अपने भविष्य को सुरक्षित करने के मामले में जानकारी के साथ निर्णय ले सकें। इसके अतिरिक्त, बच्चों में यह क्षमता भी उत्पन्न होगी की वे अपने परिवारों को समझा सकें कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीमा कितना जरूरी है।

इस अभियान की गतिविधियों में शामिल हैं – सभी बच्चों के लिए बीमा का संक्षिप्त अवलोकन, उन्हें शिक्षित करना कि किस प्रकार बीमा उनके परिवार की भावी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकता है, बीमा के महत्व पर जोर देना और बीमा करवाना क्यों आवश्यक है। यह अभियान गैंगटोक के 10 भिन्न स्कूलों तक पहुंच रहा है। इसके तहत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी रखे गए हैं जैसे बीमा संबंधी विषयों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता।यह अभियान जिन स्कूलों में सक्रिय है उनमें शामिल हैं – इंद्रकिल सरस्वती विद्यालय, सरस्वती विद्या निकेतन, टिन्पल्स स्कूल, गनान स्कूल, एस.एस.आर. स्कूल सरमासा जालिओप्पल ब्रांच, एस.एस.आर. स्कूल एयरपोर्ट रोड गैंगटोक, केडज़ेड स्कूल, रेडियेंट स्टार्ट अकेडमी, होली क्राउन स्कूल्स और गवर्नमेंट सीनियर सैकिंडरी स्कूल्स (रांगपो)।

बीमा जागरुकता कार्यक्रम के बारे में फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रुचिका मल्हन वर्मा ने कहा, ’’शिक्षा अपने आप में एक बीमा है। अनदेखी आपात स्थितियों से भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बीमा करवाना सिर्फ प्राथमिकता ही नहीं बल्कि आवश्यकता है। हमारा मिशन है बच्चों को जानकारी देकर सशक्त बनाना, यह सुनिश्चित करना कि आगे भविष्य में जो हो उसके लिए वे तैयार रहें तथा बीमा की अहमियत को जिंदगी में पूरी तरह उतार लें। फ्यूचर जेनेराली में हम इंडिया और भारत, दोनों ही के लिए पहुंचनीय, किफायती और समावेशी उत्पाद मुहैया कराने को समर्पित हैं ताकि सभी का भविष्य सुरक्षित हो सके।’’सिक्किम समेत, समस्त पूर्वोत्तर भारत में सामान्य बीमा के लिए एक बड़ा बाजार है जो अब तक अनछुआ है। सिक्किम में बीमा जागरुकता कार्यक्रम एफजीआईआई की व्यापक रणनीति के मुताबिक है कि पूरे भारत में बीमा की पैठ बढ़ाई जाए। बीमा के बारे में जागरुकता जगाने के मामले में यह कंपनी हमेशा से अग्रिम मोर्चे पर रही है और इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु एफजीआईआई देश भर में कई कार्यक्रम व पहलें कर रही है।

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *