नारायण सेवा संस्थान का नारायण लिंब फिटमेंट शिविर 12 जनवरी को पूर्वी हिमालयी क्षेत्र के 160 दिव्यांगों के जीवन में लौटेगा उजाला

देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा पूर्वी हिमालय क्षेत्र एवं पश्चमी बंगाल के दिव्यांगों के सेवार्थ 12 जनवरी को निःशुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलीपर्स फिटमेंट शिविर सिलीगुड़ी में आयोजित होगा। यह शिविर शिवम पैलेस, बर्द्धमान रोड़ पर 12 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा है। जिसमें पूर्व चयनित दिव्यांगों को निशुल्क लाभ मिलेगा।  निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बुधवार को संस्थान मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने जानकारी देते हुए कहा संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बन्धुओं को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 40 वर्षों से प्रयासरत हैं। इसी शृंखला में नारायण सेवा ने 22 सितम्बर को निःशुल्क नारायण लिंब मेजरमेंट कैंप का आयोजन यहां किया था। जिसमें 300 से अधिक रोगी आए थे। इनमें से 160 जन ऐसे थे जो सड़क दुर्घटना या किसी हादसे से हाथ-पैर खोकर दिव्यांगता का शिकार हो गए थे। उनका चयन करते हुए संस्थान ने नारायण लिम्ब के लिए कास्टिंग व मेजरमेंट लिया था।

उन्होंने कहा यह पहला मौका है जब सिलिगुडी में संस्थान एक साथ 160 से ज्यादा दिव्यांगों को जर्मन टेक्नोलॉजी के नारायण लिम्ब पहनाकर उन्हें नई जिंदगी का उपहार देगा। यह सभी दिव्यांगताभरी जिंदगी के चलते अपने परिवार और परिजनों पर बोझ बन गए थे। संस्थान उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में ला रहा है। जोकि विकसित भारत की यात्रा में उपयोगी कदम होगा।  नारायण सेवा संस्थान भारत ही नहीं अपितु विदेश में साउथ अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, मेरु,तंजानिया,नेपाल में भी शिविर कर चुका है। हर माह करीब 1500 लोगों को आर्टिफिशियल हाथ पैर लगाए जा रहे है।

शिविर संयोजक अचल सिंह भाटी ने बताया कि इस शिविर में स्वयंसेवी स्थानीय संगठन उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, श्री राम सेवा परिवार,श्री अग्रवाल मंडल, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, उत्तर बंगाल माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, ब्रह्मकुमारी, सिलीगुड़ी, जयसवाल ब्याहुत सेवा ट्रस्ट, ब्राह्मण समाज, पंजाबी बिरादरी ऑफ नॉर्थ बंगाल, श्री गुरु सिंह सभा, बिहारी कल्याण मंच, श्री विप्र फाउंडेशन, महेश्वरी युवा शाखा, भारत विकास परिषद, सिलीगुड़ी शाखा और श्री शिव शक्ति सेवा संगठन सहित 15 से अधिक संगठन जुड़े है।   शिविर में आने वाले दिव्यांगों के लिए संस्थान की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। इन दिव्यांगों को नारायण लिम्ब फिटमेंट के बाद चलने की सुव्यस्थित ट्रेनिंग दी जाएगी। इस हेतू संस्थान की 40 सदस्य टीम सेवाओं में तत्पर रहेगी। शिविर में सिलीगुड़ी के 100 से अधिक समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर इस शिविर से रूबरू होंगे। संस्थान ने अपील की है कि जो भी सज्जन दिव्यांगों के प्रति करुणा भाव रखता है वे आकर इस शिविर में सहयोगी बने।

By Business Bureau